प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना। चोरों के हौसले बुलंद है। दो माह में दूसरी बड़ी चोरी से मचा हड़कंप, कस्बे के सबसे व्यस्ततम सुभाष चौक के निकट दो माह के भीतर दूसरी बडी चोरी होने से पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। रात में चोरों ने सुभाष बुक डिपो,जैन मिष्ठान भंडार,अग्रवाल साइकिल स्टोर के यहां चोरों ने छतों से कुंबल कर दुकानों से हजारों रुपयों की नकदी व कीमती समान पर हाथ साफ कर दिया,दुकान संचालक राजीव अग्रवाल,नितिन अग्रवाल व अशोक कुमार जैन ने थाना पुलिस को सूचना दी जिसपर बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम तो मौके पर पहुँच गई लेकिन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचना भी गंवारा नहीं समझा बता दें कि इसी घटनास्थल के करीब ही 4 अक्टूबर को श्रेय हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने कुंबल कर लाखों रूपये कीमत की ज्वैलरी व नकदी चुरा ली थी दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है वहीं एक और घटना ने पुलिस की चुनोती बढ़ा दी है.।

No comments:
Post a Comment