Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 6, 2025

नन्हे बच्चों की धमाल भरी आउटिंग - मुस्कान, मस्ती और मेलजोल से भरा रहा दिन

 


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी के नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों को एक मनोरंजक आउटिंग के लिए बर्गर किंग मेरठ ले जाया गया। इस प्यारी यात्रा में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं सिमरनजीत, डोली, नीलम, अनुप्रिया व मनप्रीत भी बच्चों के साथ रहे और पूरे समय उनकी देखभाल व मार्गदर्शन करते रहे।


नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने अपनी मासूम मुस्कान, चंचलता और उत्साह से पूरे आउटिंग को और भी खास बना दिया। छोटे-छोटे कदमों से चलने वाले इन बच्चों ने दोस्तों के साथ मिलकर आपसी मेलजोल, शिष्टाचार और साथ रहने की खूबसूरत सीख सहजता से अपनाई। बच्चों ने अपने साथियों के साथ बर्गर का आनंद लिया और खूब मस्ती की, यह आउटिंग उनके लिए सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक व्यवहार सीखने का सुंदर अनुभव बनी।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने कहा- स्कूल समय-समय पर बच्चों को कक्षा के बाहर भी ऐसे अवसर प्रदान करता है जहां वे आपसी सहयोग, शिष्टाचार और सामाजिक व्यवहार को सिखाते हैं। ऐसी आउटिंग बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास को सकारात्मक दिशा देती है।शिक्षक -शिक्षिकाओं ने पूरे स्नेह और जिम्मेदारी के साथ आउटिंग को सुरक्षित व आनंदमयी बनाया। बच्चों ने इस दिन का भरपूर आनंद लिया जो उनके लिए यादगार बन गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here