Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 6, 2025

6 दिसंबर को दृष्टिगत रखते हुए नगर में निकाला फ्लैग मार्च



प्रखर शर्मा

नित्य संदेश, मवाना। 6 दिसंबर को अयोध्या में ढांचा गिराए जाने के चलते हिंदू संगठन जहां शौयॅ दिवस के रूप में मनाते हैं, वहीं, कुछ संगठन काला दिवस के रूप में मनाते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर में पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला और एसएसपी डा विपिन ताड़ा के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर नगर में क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया, थाना प्रभारी पूनम जादौन ने पुलिस बल और पीएससी पुलिस आदि पुलिस कांस्टेबल को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च मवाना थाना से होते हुए। सुभाष चौक से गोल मार्केट से दयानन्द बाजार से होते हुए गढ़वाल चौक खतौलिया चौक पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए थाने पर  समापन हुआ। इस दौरान फ्लैग मार्च में पंकज लवानिया थाना प्रभारी पूनम जादौन सहीत सभी पुलिस बल मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here