नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान राष्ट्रनेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता एवं उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ है, जिसका संपादन शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी ने किया।
प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने विद्यार्थियों को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के विभिन्न बैचों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा अटल जी द्वारा रचित कविताओं का पाठ प्रस्तुत किया गया तथा उनके जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व, विचारधारा एवं राष्ट्रसेवा को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के अन्य संकाय सदस्य डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. अंशु टंडन, डॉ. अलका श्रीवास्तव, डॉ. मेघा कुलश्रेष्ठ, डॉ. सीमा जैन, डॉ. प्रतिभा रानी ,डॉ. तनवीर बानो, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों, साहित्यिक योगदान एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान से परिचित कराना था। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने शरीर क्रिया विज्ञान विभाग को शुभकामनाएँ दी।

No comments:
Post a Comment