Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

साप्ताहिक पैंठ में पशु क्रूरता का वीडियो वायरल


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। मंढियाई गांव में लगने वाली साप्ताहिक पशु पैंठ में पशुओं के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गाड़ी में पशुओं को लादा जा रहा है, जबकि दूसरी वीडियो में मरे हुए पशुओं को बुग्गी पर लादकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मंढियाई गांव में हर सोमवार को पशु पैंठ लगती है। जिसमें दूर दराज से व्यापारी पशुओं की खरीद फरोख्त करने आते हैं। सोमवार को पैंठ परिसर से दो वीडियो किसी ने बनाकर वायरल किए। एक वीडियो में बडे़ वाहन में पशुओं को लादा जा रहा था। आरोप है कि गाड़ी में पशुओं को भूसे की तरह भरा जा रहा था। जिससे कई पशुओं की मौत हो गई। इसके अलावा एक वीडियो में म़ृत पशुओं को बुग्गी पर लादकर ले जाया जा रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन ने पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here