अशोक सोम
नित्य संदेश, मेरठ। महानगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सड़क पर सीएण्डडी वेस्ट डालने, नालियों में गोबर बहाने, खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों के विरूद्ध क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक द्वारा चलान की कार्यवाही अमल लायी गयी।
सर्वप्रथम विपिन कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड संख्या 09 में खुले स्थानों पर कूड़ा फैलाने मोंगली, रमेश, राम सोनकर, भूषण सिंह व करोटिया पर 200-200 रुपये का चालान रोपित किया गया। बिट्टू सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा नालियों में गोबर बहाने पर हाजी शब्बीर व जिशान पर 1000-1000 रुपये का चालान रोपित किया गया। संयज कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड 26 में खुले में कूड़ा डालने पर राहुल नामक व्यक्ति का 200 रुपये का चालान रोपित किया गया। मोनिका सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड 72 एवं 79 में सीएण्डडी वेस्ट को खुले में डालने वाले व्यक्ति जाकिर, जिशान, उजमा, वसीम, गोल्डी पर कुल 6200 रुपये का जुर्माना रोपित किया गया।
ये कहना है नगरायुक्त का
इस प्रकार स्वच्छता अभियान के तहत कुल 13 चालान कर 9400 की धनराशि के चालान काटे गए। नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा अभियान यथावत जारी रखा जाएगा, ताकि खुले में कूड़ा डालने वाले व नालियों में गोबर बहाने वाले, अतिक्रमण करने वाले आदि के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment