Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

हिंदी फीचर फिल्म "प्यार तो हमेशा रहेगा" का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज




नित्य संदेश ब्यूरो

नई दिल्ली। साइन केयर प्रोडक्शन की नई  बॉलीवुड फीचर फिल्म "प्यार तो हमेशा रहेगा" का ऑफिशल ट्रेलर युटुब चैनल साइन केयर प्रोडक्शन ऑफिशियल पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रहा है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बैकग्राउंड म्यूजिक वीएफएक्स आदि पर सभी काम हो गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड सेंसर से बहुत जल्द ही प्रमाण पत्र मिल जाएगा, उसके बाद फिल्म सिनेमा घरों में पूरे भारत में रिलीज की जाएगी, जिसकी संभावना 2026 में है। 


फिल्म में मुख्य कलाकार शोएब राणा, आरती पाल, मलकीत सिंह, गजेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, श्रीपाल यादव, गीता शर्मा, प्रतीका बसु, बैटरी, गरिमा सैनी, सुनील कुमार, शौकीन अल्वी ,अनीता त्यागी, योगेंद्र तोमर, पंकज सिवाच, हरेंद्र डबास आदि हैं। प्रोडक्शन मैनेजर का कार्य हरेंद्र डबास का है। म्यूजिक और गायक अंकित सिंह, गीत डॉक्टर अवनीश राही के हैं। निर्माता-निर्देशक प्रवीण कुमार व साइन केयर प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में की गई है। फिल्म एक पारिवारिक लव स्टोरी पर आधारित है, जो आज की नई पीढ़ी को नया संदेश देती है कि प्यार में कभी ऊंच नीच भेदभाव नहीं देखा जाता, सिर्फ प्यार तो प्यार होता है, मगर परिवार की नजर में गलत साबित नहीं होना देना चाहिए, हिंदी पिक्चर फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा एक ऐसी फिल्म है, जो सभी दर्शकों को पसंद आएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here