Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

तेज पब्लिक स्कूल में हुआ "अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता” का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सरधना के खिर्वा जलालपुर स्थित तेज पब्लिक स्कूल में "अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन तेज पब्लिक स्कूल और पहलसन इंटरनेशनल विद्यालयों की टीमों के बीच हुआ.. वाद विवाद, खो खो और वालीबॉल खेलों मेँ छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए खेल की तीनों विधाओं  में सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि  चंदरवीर पहल (प्रबंध निदेशक, पहलसन इंटरनेशनल स्कूल) एवं सुभाष चंद नलवा (स्कूल एडवाइजर, तेज पब्लिक स्कूल) तथा स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनुज त्यागी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। शालिनी शर्मा के कुशल निर्देशन में स्वागत गीत द्वारा उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया. दोनों स्कूलों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  

वॉलीबॉल, खो खो और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में  तेज पब्लिक स्कूल की टीमें  विजेता रही.

तीन में से एक वाद विवाद प्रतियोगिता में पहलसन इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता रही.. 

डॉ टी पी सिंह (प्रबंध निदेशक, तेज पब्लिक स्कूल}ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में  आपसी तालमेल, सहयोग, स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेल भावना का विस्तार होता है। स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू सिंह ने प्रतिभागियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में  स्कूल अध्यापकगण सतेंद्र कुमार (स्पोर्ट्स टीचर), अनुज त्यागी, मोहित, डा. अमित नागर, अभिषेक त्यागी, यशपाल एस जांगिड़, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, श्वेता मलिक, सपना, प्रीति, मीना, तथा राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी सीनियर छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा !


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here