नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के होम-ग्रोन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट ने नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीईटी) के साथ एक समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य भारत में कौशल निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत बनाना तथा भारत के स्किल इंडिया मिशन में सहयोग देना है। इस समझौते के अंतर्गत भारत के तेजी से बढ़ते हुए ई-कॉमर्स एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए पूरे देश में मान्यताप्राप्त और उद्योग पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस समझौते पर हस्ताक्षर नई दिल्ली के कौशल भवन में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) एवं एनसीवीईटी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किए गए। इस अवसर पर मिस देबाश्री मुखर्जी, सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) तथा चेयरपर्सन, एनसीवीईटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनके साथ मौजूद लोगों में श्री रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पाेरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट ग्रुप; प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार गाबा, एग्ज़िक्यूटिव मेंबर, एनसीवीईटी और लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह भाटी, डायरेक्टर, एनसीवीईटी शामिल थे।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉर्पाेरेट अफेयर्स ऑफिसर, रजनीश कुमार ने कहा कि फ्लिपकार्ट में कौशल केवल सतही जरूरत नहीं है, बल्कि यह भारत में डिजिटल कॉमर्स का ढांचा बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं और ई-कॉमर्स एवं लॉजिस्टिक्स परिवेश को चलाने में सहायक के रूप में हमारा यह दायित्व है कि हम एक मानकीकृत और पूरे देश में मान्यताप्राप्त कौशल प्रोग्राम का निर्माण करें, जो उद्योग एवं परिणामों पर आधारित हो। एनसीवीईटी के साथ इस सहयोग द्वारा हम शॉपफ्लोर का ज्ञान औपचारिक प्रशिक्षण, आकलन और सर्टिफिकेशन के ढांचे में शामिल कर पाएंगे। हम नौकरी के लिए तैयार एक बड़े कार्यबल का निर्माण करना चाहते हैं, जो भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ विकास करे और स्किल इंडिया मिशन में लंबे समय तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
एमएसडीई की सचिव एवं एनसीवीईटी की चेयरपर्सन, देबाश्री मुखर्जी ने कहा एनसीवीईटी और फ्लिपकार्ट की साझेदारी भारत में कौशल के परिवेश को उद्योग पर केंद्रित, विश्वसनीय और परिणामों पर आधारित बनाने के हमारे प्रयास को बल प्रदान करती है। प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन संचालन की जरूरतों के अनुरूप हो, तो अच्छी नौकरियों, मोबिलिटी और करियर में दीर्घकालिक विकास का मार्ग मजबूत होता है।
एमएसडीई के संरक्षण में स्थापित एनसीवीईटी भारत में व्यवसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास के परिवेश में रैगुलेशन और गुणवत्ता बनाए रखने में मूख्य भूमिका निभाता है। पूरे देश में स्थापित मानकों के निर्माण में इसकी अहम भूमिका है ताकि कार्यबल को नौकरी के योग्य बनाकर देश के सतत आर्थिक विकास में मदद मिल सके।
इस सहयोग के माध्यम से फ्लिपकार्ट भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर का पहला संगठन बनने की क्षमता का विकास कर रहा है, जिसे प्रशिक्षण, आकलन और सर्टिफिकेशन के लिए अवार्डिंग बॉडी के रूप में एनसीवीईटी से मान्यता मिली है। इससे उद्योग पर केंद्रित कौशल प्रोग्राम औपचारिक रूप से पूरे देश में मान्यताप्राप्त, मानक और संचालन योग्य बन सकेंगे। इस उपलब्धि के बाद फ्लिपकार्ट नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवक्र्स के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम डिज़ाईन करके संचालित कर सकेगा, जो उद्योग की जरूरतों के अनुरूप एवं स्थिर गुणवत्ता के होंगे। इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट को मानकीकृत, उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स का विकास करने में मदद मिलेगी, जिससे खासकर वंचित पृष्ठभूमि के लोगों की नौकरी की क्षमता बढ़ेगी।
यह अभियान प्रशिक्षुओं को मानकीकृत प्रोग्राम, कठोर आकलन प्रक्रिया और प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन प्रदान करेगा। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यताप्राप्त सर्टिफिकेशन मिलेंगे। ये सर्टिफिकेट डिजीलॉकर में सुरक्षित रखे जा सकेंगे। शैक्षणिक क्रेडिट्स को संकलित और सत्यापित एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स द्वारा किया जाएगा, जिससे करियर के विकास और लंबे समय तक रोजगार की योग्यता बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस पार्टनरशिप द्वारा कार्यबल का विकास तो होगा ही, साथ ही नेशनल स्किलिंग के लक्ष्यों में सहयोग करने, सरकार के साथ मजबूत साझेदारी करने और सामाजिक परिवर्तन लाने वाली दीर्घकालिक ब्रांड ईक्विटी स्थापित करने के लिए फ्लिपकार्ट एक जिम्मेदार औद्योगिक लीडर के रूप में भी स्थापित होगा।
इस सहयोग के द्वारा फ्लिपकार्ट और एनसीवीईटी का लक्ष्य ई-कॉमर्स सप्लाई चेन में मौजूद कमियों को दूर करना, सर्टिफाईड और नौकरी के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करना तथा विश्व में प्रतिस्पर्धी और भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था बनने के भारत के लक्ष्य में मदद करना है।

No comments:
Post a Comment