Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 31, 2025

नववर्ष के दृष्टिगत डीआईजी ने वीसी के माध्यम से की ब्रीफिंग

 


-वीसी में रेंज के समस्त पुलिस कप्तान सहित सीओ और थानेदार रहे शामिल

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नववर्ष-2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, हुड़दंग, अवैध पार्टियों, शराब के दुरुपयोग एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा बुधवार को जूम मीटिंग की गई, जिसके माध्यम से रेंज के समस्त जनपद प्रभारी, समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त यातायात प्रभारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।


डीआईजी ने थानेदारों से कहा कि नववर्ष-2026 के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना ले। पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी रखें, प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर लें, कोई नई परंपरा ना डाली जाए। नववर्ष की आड़ में किसी को भी बिना लाइसेंस के पार्टी करने की अनुमति ना दें, अन्यथा शराब पीकर झगड़े होने और गोलीबारी आदि से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है। क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से कोई पार्टी ऑर्गेनाइज ना करे, ना ही कोई नियम विरुद्ध अनुमति जारी करें, इसके लिए सभी थानों और चैकियों को भलीभांति ब्रीफ करें। जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की प्रकृति, आयोजन के स्तर की समीक्षा करने के पश्चात ही अनुमति प्रदान की जाएं।


अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका खंडन किया जाए

आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंसों की अद्यतन सूची प्राप्त कर ली जाए तथा सूची से इतर कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण अथवा व्यवसायिक वितरण न होने दिया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए एवं किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका खंडन किया जाए। यातायात पुलिस द्वारा अलग से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए। सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों, कटों व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त यातायात कर्मी तैनात किए जाए। सभी थाना प्रभारी चेकिंग प्वाइंट चिन्हित कर नववर्ष की रात्रि में सघन चेकिंग कराएंगे। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग, पैदल गश्त, पीआरवी एवं क्यूआरटी को पूर्णतः सक्रिय रखा जाए। सड़कों पर स्टंटबाजी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।


इस तरह की जाए कार्य योजना तैयार

डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि नववर्ष कार्यक्रम स्थलों एवं मार्गों पर महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती, पिकेट व पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। असामाजिक, अराजक, आंतकी तत्वों द्वारा विंध्वंसक गतिविधियों के कारित होने की सम्भावना के दृष्टिगत व उनसे निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया जाए। सभी कार्यक्रम स्थलों पर CCTV कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं आपातकालीन निकास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म-हाउस, मैरिज हॉल एवं पंडालों की अग्रिम चेकिंग कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने दी जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here