नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।जनहित फाउंडेशन पिछले 27 वर्षों से समाज सेवा का
कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है। डॉक्टर अनिल राणा द्वारा यह पौधा जो लगाया
था, आज यह विशाल रूप ले चुका है।
जनहित फाउंडेशन द्वारा इस कड़कती सर्दी में जनपद में रहने
वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करके एक छोटी से पहल की जा रही है। बच्चों के
लिए स्वेटर, जूते और शिक्षण सामग्री भी जल्द अलग अलग जगह जरूरमंद लोगो के बीच जाके
वितरित की जाएगी। जनहित फाउंडेशन की अध्यक्षा अनीता राणा आप सब से अपील करती हूं, संस्था
द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में आप भी हमारे साथ जुड़ सकते है। अजय कुमार कॉर्डिनेटर
और इमरान का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment