Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 10, 2025

निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

  



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति और शास्ता मंडल के तत्वावधान में एनसीसी इकाई के सहयोग से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के संदर्भ में निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में प्रोक्टर एंड गैंबल की तरफ से छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण के साथ किया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी तथा उसका ध्यान रखना छात्राओं के लिए बेहद जरूरी है। एक स्वस्थ बालिका ही एक स्वस्थ देश का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य शास्ता, एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर कैप्टन लता कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शास्ता मंडल और मिशन शक्ति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा । आयोजन में मिशन शक्ति सह प्रभारी प्रोफेसर अनुजा गर्ग का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में महाविद्यालय की 43 एनसीसी कैडेट सहित 450 छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए और व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here