रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मानवाधिकार दिवस पर प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया राजनीति विज्ञान प्रवक्ता सोनू यादव ने बताया मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12अक्टूबर 1993को हुई थी और इसे मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम1993के तहत एक वैधानिक निकाय के रूप में स्थापित है किया गया,डॉ भावना शर्मा ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य भारत में मानवाधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देना है इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ईशा प्रथम, कशिश तथा खुशबू तीसरे स्थान पर रही, कार्यक्रम में नीतू प्रेमी,अंकिता वरुण,डॉ गीता,अनीता बांबा,सीमा सैनी,नूतन वर्मा,मोनिका सिंह,रिचा चौधरी ,विक्रांत चौधरी,प्रवीण कुमार ने सहयोग किया

No comments:
Post a Comment