नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में जनपदीय स्तरीय निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर मोनिका सिंह एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह (उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी मेरठ जनपद) द्वारा अटल बिहारी वाजपेई एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व, राष्ट्रवाद, योगदान, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सुशासन से परिचित कराना था।
सर्वप्रथम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर "अटल बिहारी वाजपेई और सुशासन" विषय पर कक्षा 08-12 तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में सी ल एम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज कपसाड, आर्य कन्या इंटर कॉलेज सदर आ नमी सागर जैन इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर, खालसा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीना, सी. एल. एम. इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान अवनी, आर्य कन्या इंटर कालेज, सदर तथा तृतीय स्थान गुंजन गोयल, आ. नमि. सागर जैन इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर अनीता गोस्वामी, शिक्षिका लकी चौधरी एवं अर्चना सक्सेना रहे। प्रो. स्वर्णलता कदम और डा आशीष पाठक ने निबंध प्रतियोगिता का संचालन किया। तत्पश्चात ‘अटल जी के सुशासन के महत्व और प्रासंगिकता’ विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु किया गया। जिसमें शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ, राजकीय महिला महाविद्यालय दादरी सरधना, कनोहर लाल महिला महाविद्यालय, मेरठ कॉलेज, मेरठ राजकीय महाविद्यालय हस्तिनापुर से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से अटल जी के सुशासन के महत्व, सुशासन की प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना में सुशासन के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा भाषण का मूल्यांकन विषय-वस्तु, भाषा-शैली एवं प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान असमी, द्वितीय स्थान गुनगुन और तृतीय स्थान अलका पासी तीनों शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर गीता गुप्ता डॉक्टर मुनेश कुमार, रितु तोमर रहे।
अंत में भारत रत्न अटल बिहारी की कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। काव्य पाठ में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ, कनोहर लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय हस्तिनापुर, लोकप्रिय इंटर कॉलेज सरधना की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीत वर्मा, संत जोसेफ गर्ल्स इंटर कालेज, सरधना, द्वितीय स्थान कु अंजलि श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मेरठ और तृतीय स्थान राधिका शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ ने प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफ़ेसर गीता गुप्ता डॉक्टर मुनेश कुमार, सुशीला कुमारी रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजु सिंह जी ने सभी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की और विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की सराहना की।
समस्त कार्यक्रमों का संयोजन और संचालन महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो लता कुमार एवं सह-नोडल अधिकारी डॉ मनीषा भूषण ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सह-नोडल अधिकारी डॉ मोनिका चौधरी सहित समिति सदस्यों प्रो स्वर्णलता कदम, डॉ राधा रानी, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. कुमकुम, डा. आशीष पाठक, डॉ. रिचा राणा का विशेष योगदान रहा। प्रो. मंजू रानी, प्रो. सत्यपाल सिंह राणा सहित महाविद्यालय प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment