रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोमवार को बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अदिति चंद्रा, दिनेश चंद्रा, अनुरंजिनी अग्रवाल तथा प्रबंधन तंत्र के सदस्य चेयरमैन अनुराग गुप्ता, चेयरपर्सन रमा गुप्ता, डायरेक्टर अर्जुन गुप्ता, गौरी गुप्ता का स्वागत स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ठंड की सुहानी धूप, रंग - बिरंगे स्टाल, आकर्षक प्रस्तुतियां और मनोरंजक गतिविधियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय और जीवंत बना दिया। प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों तथा छात्रों की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने सोलो परफॉर्मेंस, सांस्कृतिक नृत्य, समूह गायन, अद्धभुद आध्यात्मिक प्रस्तुति "द टेन्फ़ोल्ड ग्लोरी ऑफ विष्णु" ने सबका मन मोह लिया, साथ ही रैंप वॉक, माइकल जैकसन डांस, मैजिक शो का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। कार्निवल का रोमांच बढ़ाते हुए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। जिसमें- प्रथम पुरस्कार-यशिका यादव कक्षा- आठ से पुरुस्कृत किया गया। साथ ही वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ हॉउस को वार्षिक ट्रॉफी की घोषणा की गई जिसमे अग्रसेन हाउस प्रथम रहा।
कार्यक्रम का समापन स्कूल कैप्टेन द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा- "हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा इस महोत्सव ने स्पष्ट दिखाई दी। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।" कार्यक्रम का संचालन में विद्यालय के समस्त अध्यापक -अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा व प्रबंधन तंत्र ने समस्त अभिभावक व स्कूल के अध्यापकों शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment