Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

पूर्व फौजी के साथ मारपीट मे प्रधानपति सहित चार नामजद



नित्य संदेश ब्यूरो

परीक्षितगढ़। दो दिन पूर्व एक मंडप मे पूर्व फौजी के साथ मारपीट करने के मामले में पीडित ने प्रधान पति सहित चार लोगो के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


ग्राम मुबारिकपुर थाना भावनपुर निवासी पूर्व फौजी सत्यप्रकाश पुत्र सलेकचंद ने बताया कि दो दिन पूर्व वह खजूरी मंडप में एक शादी समारोह में आया था वही उसके गांव के प्रधानपति राजसिंह विक्रांत अंकुर व अशोक ने पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौच कर मारपीट कर दी थी शुक्रवार को इसकी शिकायत पीडित ने एसएसपी से की थी वही शनिवार को जब पीडित परीक्षितगढ आ रहा था तभी उक्त लोगो ने इकलारसूलपुर के सामने उसके उपर फिर से हमला कर दिया था। पीडित ने उक्त चारो के नामजद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ सुदीश सिंह सिरोही ने बताया कि पीडित पूर्व फौजी का मेडिकल कराया गया है आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here