नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश सदस्य पद के प्रत्याशी
डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव (क्रम संख्या 325) ने शुक्रवार को जनपद मेरठ में अधिवक्ताओं
से व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से आगामी चुनाव में अपने पक्ष
में समर्थन एवं वोट देने की अपील की।
जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी
संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। उपस्थित अधिवक्ताओं ने डॉ. यादव को पूरा समर्थन देने
का आश्वासन दिया और उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष
जिला पंचायत रामकुमार यादव, वैद्य अजय वर्मा, पूर्व प्रमुख खरखौदा डालचंद उलधन वाले,
विजय कुमार एडवोकेट, अनिल टाइगर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), विकास यादव, वीरेंद्र कुमार,
जगत सिंह चपराना, पीके शर्मा, केपी यादव, एनपी सिंह, शबाना, मनजीत कौर सेठी, जगजीत
सिंह, दानिश इमाम, सरदार एमपी सिंह, अनुराधा भाटी, सुरेश यादव, निशा यादव, संगम, राधा
कृष्ण वर्मा, धरम सिंह, राजीव त्यागी, संजीव चौधरी, धर्मेंद्र मेवा, बीएल गौतम, उदयवीर,
किशोर कुमार यादव (पूर्व अपर जज) सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहें।
अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना
को लेकर अपनी लंबे समय से लंबित मांग दोहराई। इस पर डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने भरोसा
दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद मेरठ हाई कोर्ट बेंच के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी,
इसके लिए पूरी मजबूती से आवाज उठाई जाएगी।

No comments:
Post a Comment