-आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार की व्यवस्था पर
उठाए सवाल
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक व्यक्ति की
मौत हो गई। यह व्यक्ति पिछले कई दिन से एक कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे खुले आसमान के
नीचे रह रहा था। इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश चौधरी मौके पर पहुंच
गए और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। अंकुश का दावा है कि ठंड ने इसकी जान
ली है।
मामला भावनपुर थाना क्षेत्र की कोरल स्प्रिंग कालोनी के
बाहर का है, जहां एक व्यक्ति पिछले कई दिन से खुले आसमान के नीचे रह रहा था। लोगों
ने उसकी मजबूरी देखकर काफी मदद का प्रयास किया। उसे गर्म कपड़े तक दिए, लेकिन देर रात
उसकी मौत हो गई। खुले आसमान के नीचे किसी व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही आम आदमी
पार्टी के नेता अंकुश चौधरी मौके पर पहुंच गए। कालोनी के लोगों ने पूरा वाकिया उन्हें
बताया। इसके बाद अंकुर ने प्रदेश सरकार की रैन बसेरे की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए।
अंकुश चौधरी ने इस व्यक्ति की मौत का प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि
अगर समय रहते प्रशासन इस व्यक्ति को रैन बसेरे में पहुंचा देता तो उसकी जान बच सकती
है। रैन बसेरों का निर्माण ही ऐसे लोगों के लिए किया गया है, ताकि उनके जीवन पर संकट
ना जाए।
डीएम-एसएसपी के निरीक्षण पर सवाल
आप नेता ने इस प्रकरण के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल किया है। उन्होंने रात में डीएम डा. वीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताडा द्वारा
किए गए रैन बसेरों के निरीक्षण को महज खानापूर्ति बताया है। इस मौत को प्रशासन को जिम्मेदार
ठहराया है।
व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन?
कोरल स्प्रिंग निवासी अमरपाल सिंह ने बताया कि युवक बीमार
था और 10 दिनों से वहीं पड़ा था। उन्होंने कई बार थाना पुलिस को सूचना दी और अनुरोध
किया कि युवक को रैन बसेरे में स्थानांतरित किया जाए, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान
नहीं दिया। कॉलोनीवासियों ने युवक की मौत के लिए प्रशासन और थाना पुलिस को जिम्मेदार
ठहराया है।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को कंबल और
भोजन उपलब्ध कराया था। जितेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि वे युवक को एक वृद्धाश्रम भी
ले गए थे, लेकिन खराब स्वास्थ्य और पहचान पत्र न होने के कारण वृद्धाश्रम ने उसे रखने
से इनकार कर दिया। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि युवक की मौत ठंड से नहीं, बल्कि
थाना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है।

No comments:
Post a Comment