Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

यह प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन के महत्व पर आधारित थी जिसका विषय था 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के सुशासन की प्रासंगिकता और महत्व '। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया और श्री अटल के सुशासन की प्रासंगिकता और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुनगुन बी ए प्रथम वर्ष ने, द्वितीय स्थान अलका पासी, बीएड प्रथम वर्ष ने तथा तृतीय स्थान अश्मि बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रो. मंजू रानी, प्रो. स्वर्णलता कदम और डॉ. शालिनी वर्मा उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने विजेताओं के नाम की घोषणा की और उनको शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु और अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया। 

 प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन में प्रो. मोनिका चौधरी और डॉ. मनीषा भूषण सह-नोडल अधिकारी तथा डा. ऋचा राणा व डा आशीष पाठक ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here