Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

जल उत्सव- जल जीवन मिशन के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण एव एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) लता कुमार के संयोजन में जल उत्सव- जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

एनसीसी कैडेट्स ने जल संरक्षण और जल सुरक्षा के उपायों को दर्शाते हुए सुंदर-सुंदर पोस्टर निर्मित किए। कैडेट्स ने सभी से पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण की अपील की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने पोस्टर का अवलोकन किया और कैडेट्स के उपायों की सराहना की तथा कैडेट्स को जल संरक्षण जागरूकता के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनीषा, द्वितीय स्थान कैडेट अनुराधा तथा तृतीय स्थान कैडेट अंजू ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रोफ़ेसर गीता चौधरी और डॉक्टर मनीषा भूषण उपस्थित रहे। 

एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने कार्यक्रम का आयोजन किया तथा कैडेट्स को जल संरक्षण की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया और छात्राओं को जल संरक्षण जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिए निर्देशित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 30 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की और 48 कैडेट ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here