Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

हाजी शकील कुरैशी ने एसआईआर प्रक्रिया का लिया जायजा


आरिफ कुरेशी 
नित्य संदेश, लावड़। सोमवार को वरिष्ठ नेता और लावड़ नगर पंचायत चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने कस्बे के विभिन्न वार्डों का दौरा कर चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसआईआर प्रक्रिया की गहन जानकारी ली।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक कार्य में जुटी टीम से मिलकर कार्य की प्रगति और सामने आ रही चुनौतियों को समझा। हाजी शकील कुरैशी ने घर-घर सर्वे कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे कार्य की प्रगति के साथ-साथ मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की। उन्होंने नए नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और नामों में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बीएलओ कर्मियों से बातचीत के दौरान हाजी शकील कुरैशी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम समय पर और सही ढंग से मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए, ताकि किसी को भी मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े। 

एसआईआर एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसमें पारदर्शिता और सटीकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीएलओ से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वे घर-घर सर्वे के दौरान लोगों को आवश्यक दस्तावेजों और पूरी प्रक्रिया की सही जानकारी दें। इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here