अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। देर शाम छावनी परिषद सीईओ जाकिर हुसैन गांधी बाग पहुंचे, गांधी बाग में बच्चा पार्क व फव्वारा परिसर में खामिया मिलने के बाद वे खफा हो गए, मौके पर स्टाफ को तलब कर जमकर फटकार लगाई तथा खामियां दुरस्त करने के लिए निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक, सीईओ जाकिर हुसैन देर शाम लगभग 7.30 बजे अचानक गांधी बाग सैर को निकल। बताया जा रहा है कि गांधी बाग में फव्वारा चौक व बच्चा पार्क में एरिया में घोर अंधेरा देख नाराज सीईओ ने स्टाफ को मौके पर तलब किया तथा जमकर फटकार लगाई। लगभग एक दर्जन से अधिक खराब पड़ी लाईटों की मरम्मत व नई लाईट लगाए जाने के निर्देश दिए। रात के अंधेरे में कुछ जोड़े घुमाते भी देखें गए।
सोमवार को कैंट बोर्ड विद्युत विभाग कर्मचारी गांधी बाग में ख़राब पड़ी लाईटों को दुरुस्त करते दिखाई दिए। दिन में ही गांधी बाग लाईटों से जगमगा उठा।
No comments:
Post a Comment