रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। हस्तिनापुर विधानसभा सहित प्रदेश के सभी बूथों पर अब नई वोट बनने का कार्य भी शुरू हो गया है सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 322,323,324 पर पहुँच कर SIR की समीक्षा की और बीएलओ से नई वोट बनाने की जानकारी ली
सपा नेता ने बताया कि नई वोट बनवाने में दिक़्क़त आ रही है आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को जन्म प्रणाम पत्र के रूप में नहीं माना जा रहा है जिस कारण नई वोटर को जन्म प्रणाम पत्र देने मे परेशानी आ रही है । जो वोटर दसवीं पास नहीं है पेन कार्ड नहीं बनवा रखा हैं वो अपने जन्म प्रमाण को कहा से लेकर आये किशोर वाल्मीकि ने कहा अब तक हस्तिनापुर विधानसभा में पहले के मुकाबले करीब 65 हज़ार वोट कट चुके हैं बूथ संख्या 323, 324 की बीएलओ प्रीति गोस्वामी और अंजलि शर्मा ने बताया कि मतदाता को नई वोट बनवाने में जो दिक़्क़त आ रही है । इस कारण नई वोट कम बन रही है । सरकार को आधार कार्ड की जन्म तिथि को मान्य करना चाहिए । इस मौके पर सपा नेता नौशाद सैफ़ी सभासद संदीप जाटव अजय अधाना आदि मौजूद रहे ।

No comments:
Post a Comment