Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

गोबर से अटी नालियां, पार्षद की शिकायत पर आज चलेगा अभियान



-वार्ड-22 के नाले और नालियां हुए चौक, दोषी डेयरी संचालकों को भेजे जाएंगे नोटिस

अशोक सोम 
नित्य संदेश, मेरठ। नगर निगम क्षेत्र में एक बार कुछ डेयरी संचालकों की मनमानी के चलते नाली एवं नाले गोबर से अटकर फिर से चौक होने लगे हैं। वार्ड-22 के पार्षद मदनपाल ने सोमवार को इस संबंध में नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमर सिंह से शिकायत की। जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित वार्ड के सफाई निरीक्षक विपिन कुमार को निर्देशित किया और मंगलवार से दोषी डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 

महानगर में जहां एक तरफ साफ-सफाई को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम के साफाई कर्मचारी कड़ाके की सर्दी के बीच साफ सफाई करने में लगे रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ डेयरी संचालकों की मनमानी के चलते सफाई व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो चली है। नगर निगम क्षेत्र में ऐसे कई वार्ड हैं, जिसमें आम जनता के साथ वार्ड पार्षद भी कुछ डेयरी संचालकों के द्वारा नाली एवं नालों में गोबर बहाए जाने के कारण परेशान हैं। इसी में सोमवार को वार्ड 22 के पार्षद मदनपाल ने इस संबंध में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमर सिंह से शिकायत की। इस दौरान वार्ड के नाले गोबर से अटकर चौक होने को लेकर कुछ वीडियो एवं फोटो भी अधिकारियों को दिखाए। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमर सिंह ने वार्ड के इंस्पेक्टर विपिन कुमार से उनके मोबाइल पर बात की तो उन्होंने भी पार्षद की शिकायत का समर्थन किया, बताया कि कुछ डेयरी संचालकों का मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

नालियों में कैसे बहा सकते हैं गोबर?

 

पार्षद ने कहा कि हो सकता है कि कोर्ट में मामला डेयरी शहर के अंदर रहेंगी या बाहर सिफ्ट होंगी उसको लेकर चल रहा हो, लेकिन कोई भी कोर्ट या अधिकारी डेयरी संचालकों को डेयरी का गोबर नाली एवं नाले में बहाने की खुली छूट नहीं दे सकती। जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम की टीम के साथ ही प्रवर्तन दल की टीम गठित कर बुधवार से अभियान चलाने के आदेश जारी किए।

जुर्माने के साथ होगी एफआईआर

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमर सिंह ने बताया कि किसी भी डेयरी संचालक को नाली व नालों में डेयरी का गोबर समर सेबल के पानी से बहाने की छूट नहीं दी जा सकती, ऐसे डेयरी संचालकों को चिन्हित कराकर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here