Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

लावड़ में गौशाला का भव्य उद्घाटन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। मंगलवार को कस्बा लावड़ में चिंदौड़ी रोड स्थित नव-निर्मित गौशाला का भव्य उद्घाटन किया गया। इस गौशाला से आवारा पशुओं को आश्रय मिलने की उम्मीद जगी है। 

गौशाला का उद्घाटन सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान और लावड़ नगर पंचायत की चेयरपर्सन आफताब बेगम के कर कमलों द्वारा किया गया। उनके साथ अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार एवं सभासद गणों ने भी फीता काटकर समारोह को सफल बनाया। इस नई गौशाला में 200 पशुओं के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, पशुओं के चारे और पानी के लिए भी चरही की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह पहल कस्बे में आवारा घूम रहे पशुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित आश्रय प्रदान करेगी। 

इस दौरान चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी, मनोज गोयल, आसिफ, अयाज, शाहिद, आरिफ, मनोज जाटव, पिंटू , मनोहर सैनी, अंकित शर्मा, शाद कुरैशी, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here