Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

एक महीने से चल रहे गुदड़ी मेले का हुआ समापन

 

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे में पिछले एक महीने से रामलीला ग्राउंड मंगल बाजार में चल रहे गुदड्डी मेले कासमापन मंगलवार को हो गया। 

बता दें कि नगर में प्राचीन काल से गंगा स्नान के अगले दिन परंपरागत रूप गुदड़ी मेला लगता आ रहा है। इस मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी काफी दूर–दराज़ क्षेत्रों से आकर खेलने के खिलौने मिट्टी के बर्तन कॉस्मेटिक समान घरेलू वस्तुएं लाकर अपनी दुकानें लगाते हैं।पुलिस विभाग द्वारा इस मेले के आयोजन की परमिशन 1 दिसंबर तक ही निर्धारित थी। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार (पेठ) को ध्यान में रखते हुए बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ के अध्यक्ष आशीष सिघल द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह से विनम्र अनुरोध कर एक दिन की अतिरिक्त मोहलत ली गई। मंगलवार शाम को मेले का सफलतापूर्वक समापन रात्रि में हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here