Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

किसान मेला-प्रदर्शनी का आयोजन, किसानों को दी जानकारी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत (वर्ष 2025-26) एग्रोक्लाईमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला, आत्मा किसान मेला-प्रदर्शनी का आयोजन सर छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज परिसर में किया गया।


मेले-प्रदर्शनी की उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष हरवीर पाल द्वारा किया गया। सीडीओ नूपुर गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया। डा. नवीन चन्द्रा कटियार (कृषि वैज्ञानिक, कीट/रोग, केवीके हस्तिनापुर) द्वारा मेला पंडाल उपस्थित कृषकों का आलू, गेहूँ, गन्ना, सरसों, आम आदि फसल में लगने वाली कीट-रोग एवं उनकी रोकथाम करने, कीट रोग के कम होने हेतु फसल चक्र अपनाने, फसलों सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। मेले में 50 स्टाल कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों एवं निजि कृषि निवेश विक्रेताओं द्वारा स्टाल लगाकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here