Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

विकास भवन सभागार में की गई जिला स्तरीय कार्यशाला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष जनपद में विभागीय स्तर पर किए गए नवाचार एवं कार्यों को प्रदर्शित किया गया।


जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा किए गए नवाचारों का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना एवं जनसेवाओं की प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करना तथा आम नागरिक को त्वरित लाभ पहुंचाना सुशासन सप्ताह का उद्देश्य है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागों द्वारा जो भी नवाचार किए गए हैं, उनका विभागीय उपलब्धि एवं सक्सेस स्टोरी के रूप में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here