Breaking

Your Ads Here

Monday, December 8, 2025

अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम टीम, व्यापारी को आया हार्ट अटैक

 


-विशेष वर्ग को टारगेट कर हो रही कार्रवाई, सामान हटाने का नहीं दिया समय

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हापुड़ अड्डा चौराहा पर नगर निगम की टीम सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची, जिसका व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान पहलवान होटल के मालिक को ध्वस्तीकरण देखकर हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद व्यापारियों ने टीम का विरोध कर दिया और टीम को वापस लौटना पड़ा।


व्यापारियों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही की गई है। पूरी सड़क पर जाम और अतिक्रमण रहता है, लेकिन टीम द्वारा सिर्फ विशेष वर्ग को टारगेट कर कार्रवाई की जाती है, बाकी कही कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। हम लगातार सहयोग करते आ रहे हैं फिर भी हमें सामान हटाने का समय नहीं दिया गया और बुलडोजर चला दिया। स्थानीय पार्षद ने कहा कि टीम अब आती है तो उनको लोग पैसा दे देते है, जो पैसा देने से मना करता है, वहां कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही जो पैसा दे देता है, उस पर सिर्फ जुर्माने की कारवाई करते हैं। स्थानीय पार्षद को भी टीम द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। मैंने एक साल पहले वार्ड में अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र भेजा था, उस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है।



नोटिस के बावजूद सड़कों पर किया अतिक्रमण

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शरद पाल ने बताया कि टीम द्वारा नोटिस भी दिया गया था और मुनादी भी कराई गई थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। टीम जब पहुंची तो व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया और टीम के साथ हाथापाई भी की गई है। इस दौरान हमारी गाडी भी टूट गई है, जल्द ही फोर्स के साथ जाकर फिर से कार्रवाई की जाएगी और सड़कों पर किया अतिक्रमण हटाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here