नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। परीक्षितगढ़ रोड स्थित एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का शुभारम्भ हर्षोल्लास से किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि IPS अधिकारी अंतरिक्ष जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ० स्वत्तंत्र चौहान, प्रधानाचार्या श्वेता तोमर, अन्य गणमान्य अतिथि सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल के चारों सदनों के मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद छात्रों ने खेल शपथ ली। स्कूल के सभी छात्रों ने अपनी पसंद के अनुसार खेलों में भाग लिया। हॉकी, फुटबॉल, वालीवॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंतरसदनीय प्रतियोगिता में चार सदन टैगोर, तिलक, पटेल एवं शास्त्री सदनों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें खो-खो में प्रथम स्थान जूनियर टीम में पटेल सदन ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम स्थान शास्त्री सदन ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अंतरिक्ष जैन ने विजेताओं को पुरुस्कार वित्त्तरित किया। अंतरिक्ष ने छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए अपने प्रेरणादायक शब्दो से उन्हें जीवन में अनुशासन का महत्व समझाया कि किस प्रकार एक अनुशासित व्यक्ति देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। छात्रों के लिए अंतरिक्ष का व्यक्तित्व बहुत ही प्रेरणादायक था, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।
विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ० स्वतंत्र चौहान ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को समझाया कि खेल मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विधमान होता है। प्रधानाचार्या श्वेता तोमर ने भी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक अरविंद चौधरी, कुलदीप सांगवान, पारूल त्यागी, जूबी अलि, क्षमा, शिवम सिंगल, नीतू मलिक, शिवम शर्मा, राजवीर सिंह, विजय लक्ष्मी, रजत सिंह, रूपा, नीतांशी सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment