Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

इलाज के नाम पर लाखों रुपया हड़पने का आरोप, धोखाधड़ी का मामला दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार

गुलाम नबी 
नित्य संदेश, किठौर। दिल्ली निवासी एक महिला ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर लाखों रुपया हड़पने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें लाइलाज बीमारी का गारंटी से इलाज कर ठीक करने के नाम पर लाखों रुपया ठगे और रोगी ठीक नहीं होने पर रुपया वापस मांगा तो गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

मिली जानकारी के अनुसार नेहरू इंक्लेव शाकरपुर दिल्ली निवासी महिला सुमित्रा देवी ने किठौर थाना पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि निकट के ग्राम सरावनी थाना बाबूगढ़ हापुड़ में एक चिकित्सक गुलशन उर्फ जोगिंद्र पुत्र साजिद और कंपाउंडर शहजाद उर्फ रवी पुत्र शौकीन द्वारा उसके कैंसर से पीड़ित पति गंगाशरण का गारंटी से इलाज करने के लिए कहा और करीब छह महीने इनकी दवाई चलती रही। पीड़िता का आरोप है इस दौरान दवाइयों के नाम पर उससे करीब आठ लाख रुपए ले लिए गए। जबकि दवाई पति गंगाशरण को जान से मारने की देते रहे। पीड़िता का कहना है कि उक्त दोनों ने अपना असली नाम छिपाते हुए स्वयं को हिंदू बताया था। 

छह महीना इलाज के बाद भा पति ठीक नहीं हुआ बल्कि रोग प्रतिदिन बढ़ता रहा।तो उसने डाक्टर से इलाज की गारंटी के बारे कहा और उससे आठ लाख रुपए वापस मांगे। तब उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here