रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के भावना फार्म हाउस पर श्री श्याम 11 महोत्सव के दूसरे दिन कथा वाचक संदीप सुल्तानिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि आज के दौर में हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा सबसे ज्यादा लोग परिवार की शांति के लिए पूजा अर्चना करते हैं तभी उनके परिवार में खुशहाली होती है।
मंजिल पर जिसने की निष्ठा से सेवा सत्कार
सेवक बनके करो चकरी मान को होगी
कथा में सैकड़ो महिला पुरुषों में भाग लिया वहीं विशाल भंडारे को आयोजन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम में संयोजक सुधीर प्रजापति वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रजापति मदन गुर्जर सभासद कमल सिंघल पूर्व सभासद गजेंद्र गुर्जर रेखा सोनिया मुन्नी कविता प्रतीक्षा चीनू भावना रीना संतोष बिना यशी अंजलि स्वामी वंशिका विजय राजू नीरज यशु मनोज उदय राज आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment