नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। मंगलवार सुबह नवीन मंडी में मामूली कहासुनी पर कुछ लोगों
ने आड़ती पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे पहले पीटा, फिर सिर में बाट मारकर उसे लहुलुहान
कर दिया। घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीड़ित का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया।
पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला आजादनगर निवासी शहजाद पुत्र सईद ने बताया कि नगर की
नवीन मंडी में उसकी फल की आढ़त है। सुबह वह आढ़त पर बैठा हुआ कार्य कर रहा था, इसी
बीच उसका छोटा भाई वहां आया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने
उसके साथ मारपीट की और लोहे का बाट उठाकर उसके सिर में मार दिया। बाद में उसका भाई
हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। घायल अवस्था में थाने पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस
केा आपबीती सुनाई और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का सीएचसी
में मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर आरोपी जाहिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा
दर्ज किया और जांच में जुट गई।

No comments:
Post a Comment