नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। एनसीआरटीसी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर और संवेदनशील रहा है। इसी दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नमो भारत स्टेशनों पर एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियों) के सुरक्षित उपयोग को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मुहिम का उद्देश्य यात्रियों को एस्कलेटर से जुड़े सुरक्षा नियमों की जानकारी देना और सुरक्षित यात्रा के सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देना है।
इस विशेष अभियान के तहत एनसीआरटीसी एवं दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालन एवं रखरखाव भागीदार, डीबी आरआरटीएस इंडिया के स्टाफ ने विभिन्न नमो भारत स्टेशनों पर यात्रियों को एस्कलेटर के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और सभी से इन सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। अभियान के प्रथम चरण में आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे अधिक भीड़भाड़ वाले नमो भारत स्टेशनों को चुना गया ताकि अधिक से अधिक यात्रियों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके।
अभियान के दौरान स्टाफ ने यात्रियों को बताया कि एस्कलेटर का उपयोग करते समय बच्चों का हाथ थामे रखें, हमेशा हैंडरेल का सहारा लें, जल्दबाजी या धक्कामुक्की से बचें, मोबाइल का उपयोग न करें, भारी या बड़े सामान के साथ एस्कलेटर की जगह लिफ्ट का प्रयोग करें और आपात स्थिति में तुरंत इमरजेंसी बटन दबाएं। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया, क्योंकि एस्कलेटर के उपयोग के दौरान बच्चों के साथ दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। इस दौरान स्टाफ ने खास तौर से ऐसे यात्रियों से संवाद किया जो अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्हें समझाया कि बच्चों का हाथ मजबूती से थामे रखें, बच्चों को एस्कलेटर के किनारों से दूर रखें, एस्कलेटर पर भागदौड़ न करने दें तथा बच्चों को खेल-खेल में एस्कलेटर पर चढ़ने-उतरने से रोकें।
यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह बैनर और पोस्टर भी लगाए गए, जिनके माध्यम से यात्रियों को एस्कलेटर सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई। इसके साथ ही, एनसीआरटीसी और दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालन एवं रखरखाव भागीदार, डीबी आरआरटीएस इंडिया के स्टाफ ने ट्रेनों के अंदर यात्रियों से सीधे संवाद कर उन्हें इन सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और अपील की कि इन नियमों का पालन करें ताकि आपकी और दूसरों की यात्रा सुरक्षित और सुखद रहें। अभियान के दौरान यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया गया और उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश समझाए। यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी जागरूकता गतिविधियाँ न केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाभकारी हैं, बल्कि यह जिम्मेदार यात्री व्यवहार को भी प्रोत्साहित करती हैं।
एनसीआरटीसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे निगरानी की जाती है। प्रत्येक स्टेशन पर एक पुलिस रूम की व्यवस्था है, जिसकी सेंट्रल सिक्योरिटी कंट्रोल सेंटर द्वारा की जाती है। यहाँ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशन परिसर के अंदर और आस- पास 24x7 निगरानी रखने के साथ जानकारी एकत्र की जाती है और परिस्थितियों की आवश्कता अनुसार संबंधित स्टेशनों, क्षेत्रीय अधिकारियों, स्थानीय इकाइयों आदि से संपर्क करके त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। यात्रियों की सुरक्षा जांच प्रवेश द्वार पर मल्टी-ज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) के माध्यम से की जाती है, जिससे नमो भारत की यात्रा न केवल सुविधाजनक बल्कि पूर्णतः सुरक्षित भी बनी रहे। वर्तमान में 82 किमी लंबे दिल्ली -ग़ाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर लंबा सेक्शन 11 स्टेशनों के साथ जनता के लिए परिचालित है और शेष खंड को जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।



No comments:
Post a Comment