Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 6, 2025

गुरुकुल प्रभात आश्रम व जनपद मेरठ की टीम ने 11वी प्रादेशिक बालक बालिका जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में अलग अलग वर्ग में जीता कांस्य पदक


- प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रशिक्षक, टीचर व अभिभावकों ने दी शुभकामनाएं

नरेश कुमार 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जनपद के ऐतिहासिक ग्राम सोरम में 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित हुई 11वी प्रादेशिक बालक बालिका जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में मेरठ जनपद की इंडियन राउंड वर्ग की बालक टीम ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वही गुरुकुल प्रभात आश्रम भोला झाल टिकरी मेरठ की रिकर्व वर्ग की बालक टीम ने भी कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओर गुरुकुल प्रभात आश्रम के छात्र विशु ने रिकर्व वर्ग व्यक्तिगत रैंकिंग में कांस्य पदक जीता।

बता दे कि मेरठ जनपद की इंडियन राउंड की बालक टीम ने रोचक मुकाबले में शामली जनपद की टीम को हराकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया वही पहले स्थान पर बागपत ओर दूसरे स्थान पर टीम गाजीपुर जनपद रहे। 

मेरठ टीम के सदस्यों में कैलाश प्रकाश मेरठ स्टेडियम के कृष कुमार, समुद्र, ओर किठौर स्कूल से आर्यन, व जैमिनी इंटर कॉलेज फूलबाग कॉलोनी के छात्र मयंक कुमार शामिल रहे।
वहीं गुरुकुल प्रभात आश्रम भोला झाल टिकरी मेरठ की तीरंदाजी रिकर्व वर्ग की बालक टीम में विशु, प्रियांशु, नचिकेता, ओर मानवेंद्र थे।

तीरंदाजी इंडियन राउंड की बालक टीम और गुरुकुल प्रभात आश्रम की रिकर्व बालक वर्ग की टीम को गुरुकुल प्रभात आश्रम के तीरंदाजी प्रशिक्षक विकास शास्त्री और कैलाश प्रकाश मेरठ स्टेडियम के तीरंदाजी प्रशिक्षक अमित कुमार, पूजा, दानिश चौहान, चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय परिसर की तीरंदाजी प्रशिक्षक रितिका वेदवान, सहायक प्रशिक्षक उज्ज्वल खोखर, जैमिनी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम गोयल, स्कूल मैनेजर संजय रस्तोगी, अध्यापक विजेंद्र कुमार जी व परिजनों ने शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here