Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 20, 2025

मानसिक स्वास्थ्य उत्सव में कनोहरलाल की छात्राएं रही प्रथम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आईएमए हॉल व ग्राउंड में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कनोहर लाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा  मानसिक स्वास्थ्य विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कनोहार लाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं को प्रथम पुरुस्कार मिला।


नाटक में हिबा, राखी, मानसी राजपूत, सुहानी, शिवानी, स्नेहा, सपना, मानसी ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रतिभागिता की गई थी, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय की छात्राएं अत्यंत उत्साहित  हैं। छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं धीरे-धीरे छात्राओं के आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि करती हैं, जो जीवन पर्यंत उनके लिए बहुत सहायक होता है। मनोविज्ञान विभाग एवं डॉ. मोनिका गर्ग ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here