Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

दिव्यांगजन को आर्टिफिशियल पैर लगवा कर किया गया लाभान्वित



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। वरिष्ठ समाजसेवी दिव्यांग परवेज अली खजूरी ने हस्तिनापुर में शुभम् लोईयां आर्टिफिशियल कृत्रिम अंग सेंटर के माध्यम से एक दिव्यांग आसिफाबाद निवासी.मूल चन्द गिरी को आर्टिफिशियल कृत्रिम अंग‌ पैर निशुल्क बनवाकर लाभान्वित कराया गया 

परवेज अली खजूरी ने बताया कि जिन दिव्यांग भाई बहनों को आर्टिफिशियल पर बनवाने हैं वह हर महीने की 10 तारीख को उनसे संपर्क कर सकते हैं परवेज अली खजूरी खजूरी समय-समय पर दिव्यांग लोगों को लगातार लाभान्वित करवा रहे हैं उनका मकसद है दिव्यांगजन को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here