प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना। मंगलवार को ग्राम गणेशपुर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश अमित त्यागी के नेतृत्व में ग्राम गणेशपुर के राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने भंडार पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किसानों के साथ घोर अनियमितता, पक्षपात और शोषणपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि शासन की योजनाओं की जानकारी किसानों से जानबूझकर छिपाई जा रही है और लाभ केवल अपने परिचितों को दिया जा रहा है।स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार नितेश सैनी मौके पर पहुँचे और किसानों को आश्वासन दिया कि वे सात दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।
किसानों की मुख्य मांगें थीं:राजकीय बीज भंडार में व्याप्त अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए।किसानों के साथ भेदभाव करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर कार्यवाई की जाए।बीज एवं योजनाओं के वितरण की पूरी पारदर्शी प्रक्रिया लागू की जाए।सभी स्टॉक रजिस्टर और लाभार्थी सूची की ऑडिट कराई जाए।पिछले पांच वर्षों के वितरण स्टॉक की जानकारी लिखित रूप में उपलब्ध कराई जाए।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोकतांत्रिक तरीके से उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरने में जिलाध्यक्ष मेरठ पुनित त्यागी, प्रदीप, अजय, संजीव, राहुल, अशोक, पवन, अरुण, कुणाल, नितिन, संजय, दीपक, श्यामसुंदर, विनोद सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment