Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सीसीएसयू की बेटियों ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में जीता स्वर्ण



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जयपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की 10 मीटर पिस्टल शूटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय व प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

टीम की तीनों खिलाड़ियों वंसिका चौधरी, अक्षिता, सिमरन माथुर ने बेहतरीन तालमेल और निशानेबाजी कौशल का परिचय देते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। टीम का मार्गदर्शन टीम ऑफिशियल डॉ. भारती शर्मा द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने निरंतर अभ्यास एवं अनुशासन का पालन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ. भीश्म सिंह एवं डॉ. जी. एस. रुहल भी स्थल पर उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को सफलता के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने टीम की शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “यह जीत न केवल सीसीएसयू की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करती है, बल्कि आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी। हमारी बेटियों ने अपने परिश्रम और आत्मविश्वास से सिद्ध किया कि अवसर मिलने पर वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।” खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस स्वर्ण पदक के साथ विश्वविद्यालय के खाते में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है और इस सफलता से पूरे विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का संचार हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here