Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

जनवरी में मेरठ आ सकते हैं पूर्व मंत्री अब्बास नकवी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की एवं बुके देकर उनका सम्मान किया।


इस दौरान भाजपा नेता ने पूर्व मंत्री को मेरठ में अगले महीने होने वाले कार्यक्रम में आने का न्योता दिया, पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में मेरठ आने का वादा किया। इस दौरान काजी शादाब ने पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री को अवगत कराया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का कार्य समय सीमा समाप्त होने तक कुल वक्फ संपत्तियों में से लगभग 37% का ही पंजीकरण हो पाया हैl काजी शादाब ने मुस्लिम समाज की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री से मांग की कि लाखों की संख्या में बची हुई वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर करने के लिए समय सीमा बढ़ाई जाएl इस मौके पर अज़हर भारती, दानिश वारसी, फ़िरोज़ अंसारी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here