प्रखर शर्मा
नित्य संदेश, मवाना। नगर में आयोजित शादी समारोह की वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई। इस स्थिति को सुधारने के लिए मंगलवार को मवाना पुलिस चौकी से मिल रोड तक के मार्ग पर सीओ पंकज लावियाना के निर्देशानुसार विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान ओवरलोडेड ट्रक चालकों, ई-रिक्शा, टम्पू और बाइक सवार युवाओं के चालान किए गए।सीओ पंकज लावियाना ने बताया कि एसपी क्षेत्रीय अधिकारी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अब तक 20 बाइक चालकों के चालान काटे गए हैं और उन्हें समझाइश के बाद छोड़ा गया है। साथ ही, ओवरलोडेड ट्रक चालकों को नगर में प्रवेश न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। ई-रिक्शा चालकों द्वारा जाम जैसी स्थिति बनाने पर भी चालान किया गया और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। इस अभियान में पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, जिससे नगर में जाम की स्थिति में स्पष्ट सुधार देखा गया।

No comments:
Post a Comment