Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

गीता जयंती पर बच्चों ने किया मथुरा का भ्रमण

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। वंचितों हेतु क्लब-60 द्वारा संचालित शिक्षासेतु सेवा मिशन के संचालक महेश रस्तोगी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी को भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इस दिन गीता जयंती मनाई जाती है।

बच्चे तीर्थाटन व पर्यटन में नई जगह, नई चीजें देखकर भी बहुत कुछ सीखते हैं, लेकिन अभावग्रस्त बच्चों को ऐसे मौके कम मिलते हैं। अत: साधनहीन परिवारों के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को बस द्वारा मथुरा स्थित तुलसी तीर्थ व श्याम सरोवर ले जाया गया, जहां इन विद्यार्थियों ने बोटिंग, सद साहित्य खरीदा, प्रदर्शनी देखी व डाक्यूमेंट्री का आनन्द लिया। गीता के श्लोक व उनका अर्थ सुनाकर रूपेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम का सस्वर पाठ करके सिमरन द्वितीय रही। विजेताओं को आगामी 7 दिसंबर को सांसद अरूण गोविल टैगोर पार्क में पुरस्कृत करेंगे। विशेष सहयोग हरि विश्नोई व बीबी शर्मा का रहा। टूर आयोजक अमित मित्तल, रचिता, स्तुति गोयल व साधना रस्तोगी आदि साथ रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here