नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच मैच हुआ। इसमें रेड ने 3 रन से जीत प्राप्त की।
गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसमें मुकुल ने 65, मन्नू ने 38, भाविक ने 37, गौतम ने 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जीटीबी रेड की ओर से नीरव ने तीन, केशव ने तीन, अक्षय ने दो व मोआज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी ब्लू की टीम 18.3 ओवर में 169 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। टीम की ओर से ईशांत ने 45, नीरव ने 40, फाहद ने 36, देव शर्मा ने 32 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जीटीबी रेड की ओर से शिव ने तीन, मन्नू ने 3, अर्जुन ने दो, भाविक ने दो विकेट लिए।
इस मौके पर व्यापारी नेता रजनीश कौशल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में मैच खेला जाएगा। सभी क्रिकेटरों को वहीं पहुंचना है। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार को फेट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी क्रिकेटर शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment