शीरी अंसारी
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में रंग-बिरंगे विंटर कार्निवल 2025 को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र खजूरी मेम्बर ऑफ यू०पी० स्टेट, एस०सी० एस०टी, कमीशन, उ०प्र० सरकार द्वारा रिबन काटकर कार्निवल का उद्घाटन किया गया, साथ ही वर्ष 2026 के आगमन का स्वागत भी किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्निवल में लजीज फूड स्टॉल्स, रोमांचकर गेम्स, झूले और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों ने पूरे परिसर को खुशियों से भर दिया।
कार्निवल में बच्चों ने अभिभावकों के साथ मिलकर रिंग टॉस, फुटबॉल गेम्स, पॉवर का दम जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। रिक्वेस्ट सॉन्ग पांइट पर आकर बच्चों ने अपनी पसंद के गानों को भी सुना साथ में डांस भी किया जिससे माहौल और भी उत्सवी हो गया। बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया, जिसमें विजेताओं ने एयर फ्रायर, मिक्सर जूसर मशीन और विडियों गेम्स जीते। स्वादिष्ट बर्गर, पिज्जा, इडली डोसा, टिक्की, पापड़ी, गुलाबजामुन, मोमोज, पॉपकार्न और आइसक्रीम स्टॉल्स पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं परिसर के प्रत्येक सदस्य का विशेष योगदान रहा। यह कार्निवल स्कूल परिवार के बीच एकजुटता का प्रतीक बन गया।
स्कूल चेरयमैन इंदरजीत सिंह सालवान ने कहा, कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि टीमवर्क और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है।प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताते हुए बताया, शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत से यह आयोजन सफल रहा। हम भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे।


No comments:
Post a Comment