सपनों से वटवृक्ष तक: सुभारती मेडिकल कॉलेज बैच 2000 की रजत जयंती
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल कॉलेज स्थित हरि सिंह नलवा कन्वेंशन सेंटर में एमबीबीएस वर्ष 2000 बैच की रजत जयंती एल्युमनी रियुनियन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. के. मित्तल, उपप्राचार्य डॉ. सत्यम खरे, डॉ. ए. के. सक्सेना एवं डॉ. राहुल बंसल आदि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एम. के. मित्तल ने कहा कि वर्षों पूर्व सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण एवं स्वर्गीय डॉ. मुक्ति भटनागर द्वारा रोपित किया गया पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। यह रजत जयंती न केवल वर्ष 2000 बैच की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि संस्थापकों के सपनों की साकार अभिव्यक्ति भी है। उपप्राचार्य डॉ. सत्यम खरे ने समारोह में उपस्थित सभी पूर्व छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि सुभारती मेडिकल कालेज के एमबीबीएस वर्ष 2000 बैच के छात्र छात्राएं चिकित्सा विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल करके देश दुनिया में अपनी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। इस बैच के अधिकांश छात्र छात्राएं चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, रेडियो डायग्नोस्टिक, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, पब्लिक हैल्थ, सामुदायिक स्वास्थ्य, पैथोलोजी, फारेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, एनाटॉमी, कैंसर, न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे क्षेत्रों चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त अनेक लोग प्रदेश एवं केन्द्र सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
समारोह में पच्चीस वर्ष बाद एकत्र हुए चिकित्सकों ने सुभारती में बिताए अपने स्वर्णिम दिनों को स्मरण करते हुए भावपूर्ण विचार साझा किए। पूर्व छात्रों और उनके गुरुओं के मिलन से वातावरण भावुक एवं प्रेरणादायी बन गया। वर्ष 2000 बैच के पूर्व छात्रों ने सुभारती विश्वविद्यालय के बौद्ध उपवन, शहीद स्मारक, आर्ट गैलरी और संस्कृति भवन का भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान सुभारती मेडिकल कॉलेज के वर्ष 2000 बैच के छात्रों ने अपने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट करके सम्मानित किया।
इनमें शरीर रचना विभाग से डॉ. सत्यम खरे, डॉ. शिल्पी जैन, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग से डॉ. किरण सिंह, पैथलोजी विभाग से डॉ. रानी बंसल, डॉ. अंजलि खरे, डॉ. संगीता शर्मा, सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग से डॉ. अनीता पांडेय, औषधि विज्ञान विभाग से डॉ. सुरभि गुप्ता, ईएनटी विभाग से डॉ. ए. के. सक्सेना, नेत्र रोग विभाग से डॉ. संजीव कुमार, सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉ. राहुल बंसल, डॉ. सीमा जैन, डॉ. पवन पाराशर, डॉ. भावना पंत, डॉ. तनवीर बानो, डॉ. सरताज अहमद, सामान्य चिकित्सा विभाग से डॉ. राजीव, सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग से डॉ. संजय पांडेय, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से डॉ. अर्चना स्वर्ण, डॉ. निधि पांडेय, अस्थि रोग विभाग से डॉ. कमल स्वर्ण, चर्म रोग विभाग से डॉ. अरविंद कृष्ण सहित अन्य शिक्षक सम्मिलित रहे। डा. अलंकार एवं डॉ. प्रीति सिंह ने मंच का संचालन किया।
उन्होंने पच्चीस वर्ष पुराने संस्मरण साझा करके सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह के दौरान सोविनियर का विमोचन भी किया गया। डॉ. शोभित रायजादा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ. मोनिका गुप्ता एवं एनाटॉमी के डॉ. शोभित रायजादा के संयुक्त संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment