Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितवाना शेरपुर में खेल दिवस का आयोजन

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. शनिवार को शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितवाना शेरपुर में खेल दिवस का आयोजन किया गया.  जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया और प्रत्येक कक्षा के बच्चों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। 

स्कूल चेयरमैन मोनू तोमर और संजीव त्यागी व संजय बंसल व विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना चौधरी, उप प्रधानाचार्य सुधीर मावी द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। खेलो में लेमन रेस, बुक अरेंजमेंट, बलून रेस, वन लेग रेस आदि खेल आयोजित किए गए। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। चेयरमैन मोनू तोमर द्वारा बच्चों की सराहना की व स्टाफ के सहयोग को देखते हुए बधाई दी। आठवीं कक्षा से प्रथम यश, द्वितीय शिवम व तृतीय श्रृष्टि रही, सातवीं कक्षा में प्रथम अविश् , द्वितीय अनमोल व तृतीय नक्श रहे , पांचवीं कक्षा में प्रथम हंसवी , द्वितीय अवनी व तृतीय परि रही।

सभी का खेल दिवस के मौके पर विशेष सहयोग रहा जिसमें मंच संचालन शिखा शर्मा ने किया, कैमरा प्रभारी मेविश अंसारी, अनुशासन में शुभम त्रिपाठी , दीपांशु, वंदना गुप्ता, रेनु धामा, अनुराधा, आरती, षुनांक,आशा आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here