नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए एकत्रित होने शुरू हुए। नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पर पहुँचें, जहाँ पहले से ही पुलिसबल के साथ मौजूद मेडिकल थानाध्यक्ष ने विजित को पकड़कर रोकने की कोशिश की।
छात्र भड़क उठे और पुलिस को धकेलते हुए कुलपति कार्यालय में घुस गए, जहाँ पुलिस व छात्रों के बीच जमकर बहस हुई। छात्र नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए व जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक छात्रों के बीच पहुंचें और समझा बुझा कर शांत किया और उनकी समस्याओं को सुना। विजित ने बताया कि निजी कॉलेजों ने आतंक मचाया हुआ है, विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न निजी कॉलेजों में छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार, अवैध वसूली, प्रैक्टिकल शुल्क एवं अन्य मनमाने शुल्कों के माध्यम से आर्थिक शोषण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन घटनाओं से छात्र समुदाय में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। विश्वविद्यालय प्रशासन की छवि भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है। इस मोके पर रोहित, तरुण सहरावत, रक्षित, दक्ष चौधरी, प्रियवर्त, ऋतिक, जतिन, भव्य आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment