Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार आरोपियों को दबोचा

नित्य संदेश ब्यूरो 
किठौर। थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर अवैध धन अर्जित करने, लूट, डकैती व अन्य समाजविरोधी गतिविधियों में शामिल गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार, गैंग लीडर जावेद पुत्र लताफत निवासी ग्राम अठसेनी, गढ़मुक्तेश्वर एवं गिरोह के सक्रिय सदस्य सौरभ पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम अठसेनी, नवाब एवं बिलाल पुत्रगण ताज मोहम्मद निवासी ग्राम आरिफपुर सरावनी थाना बाबूगढ़, मनीष उर्फ मनिया पुत्र राजाराम निवासी ग्राम रझैड़ा थाना सिम्भावली तथा तस्लीम पुत्र चश्मुद्दीन निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर के खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह गिरोह लंबे समय से संगठित होकर अवैध वसूली, लूट, डकैती तथा धमकाकर धन अर्जित करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त था। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान तेज किया। अभियान के दौरान नवाब और बिलाल को आरिफपुर सरावनी क्षेत्र के हापुड़ अड्डा से गिरफ्तार किया गया। मखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने तस्लीम पुत्र चश्मुद्दीन को उसके घर से दबोच लिया। इसके अलावा गैंग लीडर जावेद पुत्र लताफत को भी पुलिस ने उसके घर से हिरासत में ले लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here