-नशे की गोलियां खिलाकर पति को नहर में फेंका, प्रेमी
सहित तीन गिरफ्तार
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के मढ़ी रसूलपुर गांव में अनिल
की हवाई चप्पल और उसकी पत्नी काजल का दुपट्टा मिला है। पुलिस पिछले 15 दिन से अनिल
की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं मिला है।
रविवार सुबह मढ़ी रसूलपुर गांव से अनिल की चप्पल मिली
है, वहीं उसकी पत्नी काजल का दुपट्टा मिला है। ये वही दुपट्टा है जिससे काजल ने प्रेमी
आकाश के साथ मिलकर पति अनिल का गला घोंटा था। अनिल की बॉडी की तलाश में गंगनहर में
सर्च ऑपरेशन जारी है। नहर में उसकी बॉडी को खोजा जा रहा है। मेरठ से मुरादनगर तक तलाश
जारी है। गौरतलब है कि रोहटा थानाक्षेत्र में पति को नशे की गोलियां खिलाकर नहर में
फेंकने वाली काजल पिछले 2 साल से परिवार को बेवकूफ बना रही थी। दिखावे के लिए काजल
अनिल के लिए करवाचौथ का व्रत रखती, लेकिन अपना व्रत प्रेमी आकाश से तुड़वाती थी। अनिल
का परिवार तो 10 दिन तक उसे मिसिंग मानकर तलाश करता रहा, लेकिन गांववालों को डाउट हुआ
कि पत्नी काजल ने ही प्रेमी आकाश के साथ उसे मरवा दिया होगा। तब अनिल के भाई ने पुलिस
को दोबारा हत्या की तहरीर दी और पुलिस ने आकाश, काजल और बादल से पूछताछ की पूरा मामला
साफ हो गया।
आकाश और काजल के थे अवैध संबंध
ग्रामीणों ने बताया कि काजल और आकाश के 2 साल से संबंध
थे। अनिल और आकाश का घर 50 कदम की दूरी पर है। दोनों पड़ोसी हैं। अनिल के साथ आकाश भी
मजदूरी करता है, तभी आकाश का अनिल के घर आना-जाना रहता था। इसी बीच आकाश और काजल की
दोस्ती हुई। दोनों के अवैध संबंध हो गए। इसी अवैध संबंधों के चलते अक्सर दोनों मिलते
थे।
25 अक्टूबर की रात्रि हुई घटना, काजल ने दुपट्टे से घोंटा
गला
रसूलपुर रोहटा निवासी अनिल राजमिस्त्री था। उसकी शादी काजल से हुई थी। शादी के बाद काजल का गांव के ही आकाश पुत्र राजेंद्र से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जब अनिल को पत्नी की बेवफाई का पता चला तो उसने कड़ा विरोध किया। इससे नाराज होकर काजल ने अपने प्रेमी आकाश और उसके साथी बादल पुत्र योगेंद्र के साथ पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 25 अक्तूबर की रात काजल ने खाने में नींद की छह गोलियां मिलाकर अनिल को बेहोश कर दिया। देर रात करीब दो बजे उसने प्रेमी आकाश फोन कर घर बुलाया। दोनों अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवालखास गंगनहर पुल तक ले गए। वहां काजल के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। जब वह पूरी तरह नहीं मरा तो उसे अधमरी हालत में ही नहर में फेंक दिया गया। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और नींद की गोलियां बरामद की गई हैं। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ और पीएसी गोताखोरों की मदद से गंगनहर में अनिल की तलाश जारी है।
“क्या प्यार वाकई में अंधा होता है?”
मृतक के परिजनों ने बताया कि काजल का अपने प्रेमी से पिछले
दो साल से संबंध था। वह परिवार में किसी से बात नहीं करती थी और अलग रहती थी, ताकि
उसके संबंधों में कोई बाधा न आए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस वारदात
से सनसनी फैल गई है, हर जुबान पर अब सिर्फ एक सवाल है, “क्या प्यार इतना अंधा भी हो
सकता है?”
.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment