नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो॰ मोनिका चौधरी द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोनिका चौधरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉo) अंजू सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में कुमारी सानिया प्रथम स्थान, कुमारी अदीवा ने द्वितीय स्थान, कुमारी इकरा ने तृतीय स्थान, कुमारी मुस्कान एवं शिखा सांत्वना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर ज्योति चौधरी एवं डॉक्टर नेहा रहे। महाविद्यालय प्राध्यापक प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर अनुज गर्ग आदि उपस्थित रहे ।उक्त कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment